श्री विष्णु भगवान मंदिर ओटेबंद SREE VISHNU TEMPLE OTEBAND

श्री विष्णु भागवान मंदिर ( ओटेबंद ) SREE VISHNU TEMPLE OTEBAND

यह मंदिर विकाशखंड – गुंडरदेही, जिला – बालोद , ग्रामपंचायत -ओटेबंद (सिरसिदा) पर स्थित है

VISHNU TEMPLE OTEBAND ओटेबंद मंदिर विकाशखंड – गुंडरदेही से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है मंदिर दुर्ग से बालोद रोड खप्पड़वाड़ा  से 3 किलोमीटर की दूरी पर है ।

प्रवेश द्वार 👇👇👇👇👇👇

श्री विष्णु भगवान मंदिर ओटेबंद SREE VISHNU TEMPLE OTEBAND

पौराणिक विवरण एवं शिलान्यस 1994– 95 मंदिर निर्माण हुआ। 20 फ़रवरी 1994 को आचार्य श्री राधेश्याम द्विवेदी के कर कमलों द्वारा सम्पन हुआ। महायज्ञ में श्री जगत गुरु निश्चयनन्द सरस्वती शंकरचार्य  जी पधारे थे और इस यज्ञ क्षेत्र को धर्माणय क्षेत्रम की उपाधि दी गई । भुललक्ष्मी नारायण प्राण पत्तिष्ठ 6 जुलाई 1997 को आचार्य श्री राधेश्याम द्विवेदी के द्वारा सम्पन किया गया । इस कार्यक्रम में समस्त श्रद्धालूजन  उपस्थित थे।

मनोकामना पेड़ 👇👇👇👇👇👇

मानयता है कि इस पेड़ पर नारियल और लाल कपड़ा बांधने से हर मनोकामना पूर्ण होता है श्री भू लक्ष्मी नारायण मंदिर ओटेबंद जिला बालोद यज्ञ प्रारंभ सन 1961 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष द्वितीया से द्वादस तक महत्व अष्ट ग्रही योग से महायज्ञ होने से जन कल्याण के लिये बहुत शुभकारी है यह यज्ञ प्रति वर्ष 11 दिवसीय यज्ञ होता है।यह यज्ञ विश्व कल्याणर्थ के लिये है।

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गौरैया धाम चौरेल 🚩🚩( गौरैया धाम ) GAOURAIYA DHAM CHAURAIL

वही श्रद्धालु इस पेड़ के फल और पत्ते तोड़ कर अपने घर ले जाते है। मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु मंदिर में जोत जलाते है । वर्षो पुराने इस मंदिर में हर साल  यज्ञ कराया जाता 60 वर्षो से परम्परा कायम है। आस्था का मेला लगता है। और हजारों श्रद्धालुओं जुटते है । श्री विष्णु धाम महायज्ञ मन्दिर  में 25  फरवरी से  6 मार्च तक 11 दिनों का मेला लगेगा   भगवताचार्य आर्चाय आशीष कृष्ण  महाराज जी  श्री धाम वृन्दावन वाले का कथा   27 फरवरी से 6 मार्च  भागवत का वाचन करेगें । प्रवचन  सुबह  5.00बजे से  1.00  बजे तक एवं दोपहर 3.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक  होगा।

जगन्नाथ भागवान जी 👇👇👇👇👇👇👇👇👇

प्रमुख त्योहार आषाड़ मास से भगवान जगन्नाथ जी की शोभायात्रा निकाली जाती है तथा चैत्र एव कुवार नवरात्र को श्रद्धालुओं द्वारा ज्योतिष कलश प्रज्जवलित किया जाता है ।

और अधिक जानकारी एवं मंदिर की मनमोक दर्शन के लिय विडियो अवश्य देखे 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Leave a Comment