माँ सोनई रुपाई महासमुंद ( खट्टी ) || परसदा रोड || Maa Sonai Rupai mandir Mahasamund ||
Maa Sonai Rupai mandir Mahasamund माँ सोनई रुपाई का मंदिर छत्तीसगढ़ का प्रसिद्द मंदिर है माता सोनई रुपाई को पहाड़ीवाली माता भी कहा जाता है|और माता सोनई रुपाई का मंदिर 200 वर्ष पुराना मंदिर है और इसका नव निर्मित किया जा रहा |यह मंदिर जमीन से 350 फीट की उचाई पर स्थित है और यह मंदिर चारो तरफ जंगल से गिरा हुआ है इसलिए यह मंदिर बहुत ही मशहुर है यहाँ पर सेकडो की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते है|
माता सोनई रुपाई के मंदिर के साथ – साथ यहाँ पर माता तुलसी देवी, हनुमान , ब्रम्हदेव , शंकर देव और काली माता की मूर्ति विराजित है और यहाँ पर भक्त अपनी मनोकामना ले के आते है और मनोकामना पूरा हो जाने पर नारियल आदि चीजे चढाते है मदिर के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के दुर – दुर से भक्त आते है
मंदिर कहा पर स्थित है-
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम खट्टी से परसदा रोड में माता का मंदिर विराजित है|