Mankeshari Devi – माँ मानकेशरी देवी का मंदिर रायगढ़ जिला का प्रसिद्द मंदिर है माँ मानकेशरी देवी को मानक देवी के नाम से भी जाना जाता है |
Mankeshari Devi – माँ मानकेशरी का मंदिर 200 वर्ष से भी अधिक पुराना मंदिर है | पंडित के व्दारा बताया गया है की माँ मानकेशरी देवी उड़ीसा की देवी है जो उड़ीसा के वन में रहती थी | यह देवी पूर्वजो के समय की है जब राजा चक्रसिंह वन में शिकार करने के लिए जाते थे तो पहले माँ मानकेशरी देवी का पूजा करते थे
फिर राजा शिकार के लिए चले जाते थे | इस लिए इसे पूर्वजो की मानक देवि भी कहते थे |
और यहाँ का नवनिर्मितिकरन 15 वर्ष पहले किया गया है जिसमे शंकर भगवान की मूर्ति 25 फीट ऊचा और हनुमान भगवान की भी मूर्ति बना हुआ है | और मंदिर के ऊपर में दुर्गा भगवान के माँ मानकेशरी देवी का मंदिर रायगढ़ जिले के 20 कि.मी. दूर जामगांव ग्राम में विराजित है माँ मानकेशरी देवी के मंदिर के सामने एक छोटा सा नदी बहता है और इस नदी का पानी बहुत ही स्वच्छ रहता है | इस नदी का पानी को पिकनिक में अये लोग पीते है | और हर दिन माँ मानकेशरी देवी के सेकड़ो भक्त आते है |
Mankeshari Devi माँ मानकेशरी देवी मंदिर के सामने हर साल एक मेला होता है यह मेला हर साल 10 अक्टूबर को होता है इस मेला में लाखो की संख्या में लोग आते है इस मेले में छत्तीसगढ़ के और उड़ीसा के लोग आते है |
पहुच मार्ग
सड़क मार्ग – रायगढ़ से जामगांव की दुरी 21 कि.मी. है | रेलवे मार्ग जामगांव से 4 कि.मी. की दूरी पर जामगा में रेलवे स्टेशन बना हुआ है